नवंबर के महीने में दो राज्यों के चुनाव और 15 राज्यों की 25 सीटों पर उप चुनाव हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा पर यूपी की नौ सीटों पर उपचुनाव की है. इस बार यूपी से निकले 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे ने देश में राजनीति की उस पिच को तैयार कर दिया है जहां पक्ष या विपक्ष बैटिंग सबको करनी पड़ रही है. देखें 'श्वेतपत्र'.