मस्ज़िदों के नीचे कितने मंदिर का सवाल किसी थ्रिलर सीरियल की तरह बढ़ता जा रहा है. हर बार नए विवाद का एपिसोड इसमें जुड़ रहा है और इस तरह ये श्रृंखला लम्बी होती चली जा रही है. संभल का मसला शांत भी नहीं पड़ा की अजमेर का मुद्दा सुलग गया. फिर बदायूं और अब दिल्ली की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे मंदिर के दावे के साथ सर्वे की मांग की गई है. आखिर के बाद एक क्यों नए विवाद उठते जा रहे हैं? देखें श्वेतपत्र.