जम्मू के पीर बाबा मस्जिद के बाहर अजान को लेकर बवाल शुरू हो गया है, कुछ कॉलेज छात्रों ने हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश की. दिल्ली के उत्तमनगर में एक सार्वजनिक शौचालय पर औरंगजेब शौचालय का पोस्टर लगा, बीजेपी नेता ने कहा-अपमान का यही बदला है. ज्ञानवापी परिसर में माता श्रृंगार गौरी की पूजा का एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया है. श्रृंगार गौरी की पूजा 1991 के बाद साल में सिर्फ 1 दिन होती है. अमरोहा में बीजेपी नेता ने विवादित बयान दिया है, कहा- औरंगजेब की कब्र तोड़कर शौचालय बनाएं. जयपुर में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज तीसरा और आखिरी दिन आज है, राजस्थान विधानसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर मंथन जारी है. देखें शतक आजतक.
An uproar has started outside Pir Baba Masjid in Jammu over Azaan. Poster of Aurangzeb toilet put up on a public toilet in Uttam Nagar, Delhi. An exclusive video of Mata Shringar Gauri in the Gyanvapi campus has surfaced. Watch Shatak Aaj Tak.