एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है. उसे दिल्ली भी लाया जा चुका है. 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही थी. तभी विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहे नशे में धुत्त शंकर मिश्रा ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था.
The man who urinated on co-flyer on Air India flight got arrested from Bengaluru. Notably, accused Shankar Mishra, in an inebriated state, urinated on a senior citizen in her 70s, in business class of an Air India flight. Watch Shatak.