शंखनाद में देखिए बात एक ऐसे पोस्टर की. जिसने महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक सियासत को गर्म कर दिया है. क्या हरियाणा-जम्मू-कश्मीर के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ की बटेंगे तो कटेंगे वाली हुंकार सुनाई पड़ेगी? बीजेपी नेता विनय सहस्रबुद्धे ने योगी का एक पोस्टर जारी किया है और लिखा- जाति और भाषा पर विभाजनकारी शक्तियों का जवाब देने का एक ही मंत्र है "बंटेगे तो कटेंगे". देखें वीडियो.