यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए आज नामांकन शुरू हो गया है. लेकिन अखिलेश यादव,राहुल गांधी औऱ प्रियंका गाँधी के यूपी से चुनाव लड़ने पर अबतक सस्पेंस जारी है. वहीं कांग्रेस ने यूपी के लिए अब तक कोई लिस्ट जारी नहीं की है. इस बीच बीजेपी में भी मुश्किलें कम नहीं हैं. पीलीभीत से वरूण गांधी और सुल्तानपुर से मेनका गांधी की सीट अब तक तय नहीं हुई है. देखें शंखनाद.