माघ मेला खत्म होने में सिर्फ दो दिन का वक्त है लेकिन शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को लेकर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की टीम की ओर से दावा किया गया है कि अब सरकार के अधिकारी मामले में मध्यस्थता करने में लगे हुए हैं और प्रशासन अब शंकराचार्य को सम्मान के साथ पूर्णिमा स्नान कराने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस तरह का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. देखें शंखनाद.