भारत ने अंतरिक्ष में इतिहास रचा है... इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के अंदर शुभांशु समेत चारो अंतरिक्षयात्री दाखिल हो चुके हैं...स्पेस स्टेशन का हैच खुला और ये सभी एस्ट्रोनॉट ISS के अंदर दाखिल हो गए...आपको हम इस एतिहासिक पल की तस्वीरें दिखा रहे हैं...जिस पर आज पूरे देश को गर्व है... चारों एस्ट्रोनॉट का स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों ने स्वागत किया.