बिहार में नई सरकार है. 20 साल बाद नीतीश कुमार ने गृहमंत्रालय छोड़ा है, ऐसे में सबकी नजरें बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर हैं. जिसकी कमान अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी संभाल रहे हैं. कल हमने बिहार के सिवान में फायरिंग की हैरान करने वाली तस्वीर दिखाई थी तो वहीं आज एक और तस्वीर बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है. बिहार के लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के स्वागत में जोरदार फायरिंग की तस्वीरें सामने आईं हैं. कई कार्यकर्ता सीएम के स्वागत में खुलेआम हवा में फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. डिप्टी सीएम के काफिले में खुलेआम गन लहराई गई और हवा में फायरिंग की गई.