महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के बाद आरोपों का दौर जारी है. महाविकास अघाड़ी की ओर से लगातार EVM पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कल विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन MVA के विधायकों ने शपथ नहीं ली और दूसरे दिन जब विधायक शपथ लेने के लिए पहुंचे तो EVM उनके निशाने पर रही. देखें शंखनाद.