प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2023 में हिंसा भड़कने के बाद पहली बार मणिपुर दौरे पर पहुंचे. उन्होंने इंफाल और चुराचंदपुर में 8500 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने हिंसा प्रभावित चुराचंदपुर में रोड शो और जनसभा की, साथ ही रिलीफ कैंप में हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. विपक्ष ने पीएम के दौरे पर सवाल उठाए और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.