बंगाल में धर्मयुद्ध छिड़ गया है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले धर्म वाली सियासत गरमाने लगी है. कल मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में TMC से निष्काषित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद का शिलान्यास किया. वहीं आज कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सामूहिक गीता पाठ किया गया. सैकड़ों साधु संत समेत लाखों लोग शामिल हुए. यूं तो सनातन संस्कृति संसद की ओर से हर साल सामूहिक गीता पाठ का आयोजन कराया जाता है. लेकिन अगले साल होने वाले चुनाव से पहले इसे भी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है.