बिहार के ग्राउंड और जमुई की पिच पर आज पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होंने आरोपों के कवर ड्राइव लगाए और परिवारवाद पर छक्के जड़े. इसी तरह वायनाड के मैदान पर स्मृति इरानी ने बल्लेबाजी की, जबकि कांग्रेस टीम में ऐसा क्या हो गया है कि मैच से पहले उनके प्लेयर पाला बदल रहे हैं.