दिल्ली में जीत की गारंटी तय करने के लिए कई दांव चले जा रहे हैं. इसी कड़ी में अब केजरीवाल जाति और आरक्षण वाला मुद्दा भी ले आएं हैं. केजरीवाल ने जाट समाज को OBC की लिस्ट में शामिल करने की मांग की है. तो जाति वाली राजनीति का आरोप लगातार बीजेपी केजरीवाल पर हमलावर हो गई है. देखें शंखनाद.