scorecardresearch
 
Advertisement

अभद्र बयानों की आई बाढ़, माननीयों की फिसली जुबान, देखें शंखनाद

अभद्र बयानों की आई बाढ़, माननीयों की फिसली जुबान, देखें शंखनाद

कहते हैं जुबान पर लगाम दिखती नहीं, मगर होनी चाहिए क्योंकि जुबान से निकला एक अभद्र बयान, समाज में नफरत फैला सकता है, भावनाएं आहत कर सकता है, हिंसा का कारण हो सकता है, इसीलिए दिल्ली पुलिस ने ऐसे 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनके बयानों ने नफरत फैलाई. अब जब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तो सियासत और गरमा गई. लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से परोक्ष रुप से ही सही, मगर कह दिया गया है जुबान संभाल के. इधर अभद्र बयानों की बाढ़ आई तो पुलिस ने कार्रवाई की, उधर नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है, कहीं नूपुर शर्मा के खिलाफ तख्तियां उछाली जा रही हैं, कहीं तेवर दिखाए जा रहे हैं, कोई गिरफ्तारी की मांग कर रहा है तो कोई फांसी की सजा चाहता है. हंगामा ऐसा बरपा है कि देखते ही बन रहा है. देखें शंखनाद.

The tongue, a tiny human muscle can spread hatred, hurt sentiments, and can become the reason for violence. That is why Delhi Police has registered a case against 32 such people, whose statements spread hatred and wreaked havoc in several places. Watch Shankhnad.

Advertisement
Advertisement