बिहार में चुनावों से पहले अपराधों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक नर्स और एक दुकानदार की हत्या ने राज्य की सियासत को गरमा दिया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद और आपसी रंजिश को कारण बताया है. इस पर नीतीश सरकार पर सवाल उठ रहे हैं, जिसमें विपक्ष के तेजस्वी यादव और सहयोगी दल के विजय सिन्हा और चिराग पासवान भी शामिल हैं. विजय सिन्हा ने राजद पर माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाया है.