बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, तेज प्रताप यादव और खेसारी लाल यादव जैसे चेहरे चर्चा के केंद्र में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'जहाँ कट्टे और रंगदारी का राज़ चलता है वहाँ नौजवानों के सपने दम तोड़ देते हैं.' वहीं, RJD ने हाजीपुर के स्ट्रांग रूम का वीडियो जारी कर EVM में छेड़छाड़ और 'वोट चोरी' का सनसनीखेज आरोप लगाया है.