बिहार की सियासत में एक बार फिर नीतीश कुमार ने भूचाल ला दिया है. चर्चा है कि नीतीश कुमार जल्द ही इंडिया गठबंधन से अलग होने का एलान कर सकते हैं. वहीं 28 जनवरी को नीतीश के सीएम पद की शपथ लेने की अटकलें हैं. ऐसे में दिल्ली से लेकर पटना तक खलबली मची है. बैठकों का दौर जारी है. ऐसे सवाल यही कि नीतीश के मन में है क्या?