बिहार में पहले चरण के मतदान से ठीक पहले सियासी पारा चढ़ गया है. लालू परिवार में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के एक बयान ने भी राजनीतिक भूचाल ला दिया है. ललन सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, 'चुनाव में अगर गरीबों को छह इंच छोटा करने की धमकी देंगे तो वो खुद ही छोटा हो जायेगा.' इस चुनावी घमासान में एनडीए और महागठबंधन दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.