बीजेपी अपनी पार्टी के विस्तार पर जोर दे रही है तो वहीं कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के बीच सीटों को लेकर माथापच्ची चल रही है. इसमें सबसे बड़ा खेल यूपी को लेकर है, जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटें अबतक फाइनल नहीं हुई हैं. जबकि बीजेपी अपने टारगेट 80 के प्लान को जमीन पर उतार रही है. देखें शंखनाद.
Seat sharing formula between Samajwadi Party and Congress has not been finalised yet in UP for 2024 Lok Sabha Polls. While, BJP has vowed to target ‘perfect 80’ in 2024. Watch Shankhnaad.