जीटीवी का पूरा परिवार भूतू के घर मेहमान बनकर पहुंचा है्. दरअसल, भूतू के घर में लगा है समर कैंप. इस दौरान छोटे बच्चों की पूरी टोली मस्ती कर रही है. चाहे जारा-कबीर हों या पूजा-नरेन, सभी साथ में मस्ती कर रहे हैं. भूतू के इस समर कैंप में बच्चों के बहाने कैसे सभी को इंजॉय करने का मौका मिल गया है, आप खुद ही देखिए.