सुयश ,किश्वर और विशाल सिंह कर रहे है कैलिफोर्निया में घुड़सवारी. घोड़े पर सवार होकर और टोपी पहने तीनों घोड़े पर हॉलीवुड साइन की ओर गए थे. घुड़सवारी के बाद दोनों निकल पड़े फिशरमेन कॉलोनी में घूमने. वहां पर दोनों ने क्रूज पर काफी मस्ती और डांस किया. बता दें दोनों कैलिफोर्निया अपना हनीमून मनाने गए हैं.