scorecardresearch
 
Advertisement

जानें क्यों दुल्हन की तरह सजी है शोरवोरी?

जानें क्यों दुल्हन की तरह सजी है शोरवोरी?

सीरियल 'दिल से दिल तक' के सेट पर चल रहा है इमोशनल ड्रामा. शारवोरी और पार्थ की है आज तीसरी वेडिंग एनिर्वसरी . इस मौके पर खुश होने की बजाए शोरवरी यानी रशमी देसाई है काफी उदास. दरअसल बात यह हैं कि अब उन्हें अपने पति पार्थ को बांटना पड़ेगा तेनी के साथ. इसलिए वह अपने पति को लेकर जा रही है तनी के साथ सुहाग रात मनाने.इसी बीच शोरवोरी का पॉव सीढियों पर फिसल जाता हैं और पार्थ उन्हें सहारा देते हैं.

Advertisement
Advertisement