सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में आज नायरा बना रही है ससुराल में अपनी फैमिली के लिए नाश्ता. ससुराल में अपनी पहली रसोई के लिए कर रही है कोशिश. शादी के बाद नायरा और कार्तिक में हो जाती है लड़ाई क्योकि नायरा ले लेती है कार्तिक के मम्मी पापा का नाम जिसे सुन कर भड़क गया है कार्तिक और दादी ने बीच में आकर कर दी सब गड़बड़ और निकालने लगती है कार्तिक की नजर.