सीरियल 'नागिन' की मधुमक्खी यानी आशका गरोडिया अपने अमेरिकन ब्यॉयफ्रेंड ब्रेंट गोबल के साथ जल्द ही 'नच बलिए' सीजन 8 में नजर आएंगी. आशका ने अपनी और अपने ब्यॉयफ्रेंड के साथ डांस रिहर्सल वाली वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बता दें यह दोनों जल्द ही शादी करने वाले है. देखते हैं 'नच बलिए' सीजन 8 में यह जोड़ी क्या धमाल मचाती है.