scorecardresearch
 
Advertisement

खतरे में है नायरा की जान

खतरे में है नायरा की जान

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा का आज ससुराल में पहला दिन है और वह सुबह उठकर भगवान की पूजा कर रही है.  लेकिन नायरा काफी परेशान है क्योंकि उन्हें इस परिवार की अभी आदत नहीं हुई है. इसी के साथ नायरा की दादी सास नायरा को फटकार भी लगा देती हैं. नायरा पग फेरे के लिए जा ही रही होती है लेकिन तभी उसके ऊपर चीनी मिट्टी का पॉट गिर जाता हैं लेकिन नायरा की सासू मां और कार्तिक उसे बचा लेते हैं.

Advertisement
Advertisement