सीरियल 'बेहद' में तीन साल का लीप आ गया हैं. शो में फिलहाल माया और अर्जुन की शादी की पार्टी चल रही होती हैं लेकिन पार्टी में हो जाता है कुछ ऐसा जिसे देख वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं. बता दें, माया और अर्जुन के बीच कुछ सही नहीं चल रहा इसलिए मीडिया को सफाई देने के लिए ये दोनोंएक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखते हैं जहां पर दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जताते कोशिश करते हैं.