सीरियल 'दिल से दिल तक' में पार्थ और शॉरवरी झगड़ा करने का नाटक कर रहे हैं और इस ड्रामे को डायरेक्ट टेनी कर रही है. झगड़ा करने की बजाए दोनों रोमांस शुरू कर देते हैं. इसी के साथ पार्थ अपना प्यार जताने के लिए शॉरवरी के लिए आम लेकर आता है. लेकिन टेनी का भी मन आम खाने को हो जाता है. इसलिए वह शॉरवरी के लिए लाए आम ले लेती है.