सीरियल एक्सप्रेस आज पहुंच गई है राजा और रानी के संगीत के जश्न में जो आज लगा रहे हैं शाहरुख खान के गाने पर ठुमके. रानी पिंक गाउन में लग रही हैं बिल्कुल परियों जैसी. वैसी रानी आज थोड़ी दुखी भी हैं क्योंकि उसके दादू उनके संगीत पर नाच नहीं रहे हैं लेकिन बाद में उसे देते है सरप्राइज. साथ निभाना साथिया में जग्गी ने गोपी की सारी फोटो फाड़ रहा है क्योकिं उसे लगता है गोपी ने उसकी सही समय पर जान नहीं बचाई जिससे उसके पैर काम नहीं कर पा रहे हैं. वही जग्गी को लगता है मोदी हाउस उस पर दया दिखा रहे हैं और जग्गी की ऐसी हालात देख कर गोपी को लग रहा है बुरा. ससुराल सिमर का में सिमर हो गई है परेशान क्योंकि उसके हाथ में लग जाते हैं पीयूष की कुंडली को वो पन्ना जो फट कर कहीं चला जाता है जिसमें है पीयूष का असल काल दोष वहीं दूसरी तरफ सिमर के घर में खुशियों का माहौल छाया हुआ है क्योंकि परी के बेटे आरव का अनन्या के साथ रोका हो गया है. इश्कबाज में शिवाय और अनिका के बीच में हो रहा है रोमांस. शिवाय ने पहली बार अनिका को अपने हाथ से खिला रहा हैं खाना जिसे देख अनिका को लगता है अजीब.