scorecardresearch
 
Advertisement

भवानी को हुआ धरम से प्यार

भवानी को हुआ धरम से प्यार

'साथ निभाना साथिया' में भवानी को धरम से प्यार हो गया है. दरअसल गौरा, धरम की शादी इमली से करवा रही हैं. धरम की हल्दी की रस्म चल रही है. सभी घरवाले धरम को हल्दी लगा रहे हैं. लेकिन भवानी के अंदर धरम को लेकर अलग ही भावनाएं हैं. वो धरम को दिल ही दिल में प्यार करने लगी है. वो बड़े प्यार से धरम को हल्दी लगाने लगती है. भवानी अब धरम से शादी करना चाहती है. भवानी को यह सब करते हुए विद्या देखती है. वो समझ जाती है कि भवानी के मन में धरम को लेकर गलत भावनाएं हैं. जल्द ही साथ निभाना साथिया में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है.

Advertisement
Advertisement