जैसे जैसे स्टार प्लस के शो 'नच बलिए' का फिनाले नजदीक आता जा रहा है इन फाइनलिस्ट जोड़ियों पर उतना ही प्रेशर बढ़ता जा रहा है. पर ऐसे में भी हमारी ये दिव्यांका और विवेक मस्ती भरा रोमांस करना नहीं भूलते और इनके रोमांस में चार चांद लगाने पहुंच गई है SBB की टीम.