सीरियल 'दिल से दिल तक' और 'स्वाभिमान' के महासंगम एपिसोड की शूटिंग मुंबई के फिल्म सिटी में चल रही थी. उसी दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और अंकिता शर्मा घायल हो गए.
सीक्वेंस के मुताबिक पार्थ (सिद्धार्थ) और नैना (अंकिता) एक कॉफी शॉप में मिलते हैं. तभी वहां आग लग जाती है. अफरा-तफरी के माहौल में दोनों वहां से भागते हैं और एक गड्ढे में गिर जाते हैं. गड्ढे में गिरने के दौरान ही सिद्धार्थ और अंकिता घायल हो गए. सिद्धार्थ के पैर में चोट लगी तो वहीं अंकिता के कोहनी में. इसके बाद शूटिंग को आधे घंटे के लिए रोक दिया गया.
हालांकि दोनों की चोट गंभीर नहीं है और दोनों ने शूटिंग फिर से शुरू भी कर दी है.