scorecardresearch
 
Advertisement

कुंडली भाग्य के करण ने रियल लाइफ पत्नी संग की करवाचौथ की शॉपिंग

कुंडली भाग्य के करण ने रियल लाइफ पत्नी संग की करवाचौथ की शॉपिंग

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य के करण लुतरा यानी धीरज धूपर अपनी पत्नी के साथ करवा चौथ मना रहे हैं. दोनों एक साथ शॉपिंग पर निकले हैं. उनकी वाइफ विन्नी अरोड़ा उनसे करवा चौथ के मौके पर गिफ्ट मांग रही हैं. धीरज भी अच्छे मूड में नजर आ रहे हैं और वे ज्वेलरी शॉप से अपनी पत्नी को कुछ गिफ्ट देने वाले हैं. सास बहू और बेटियां की टीम तो विन्नी ने बताया कि उन्हें गहनों का बहुत शौक है पर वे उन्हें रोज नहीं पहन पातीं.

Actor Dheeraj Dhoopar is shopping with his wife Vinny Arora on the occasion of Karva Chauth.

Advertisement
Advertisement