scorecardresearch
 
Advertisement

अग्निफेरा की सृष्टि का नोबिता से है खास कनेक्शन

अग्निफेरा की सृष्टि का नोबिता से है खास कनेक्शन

सीरियल अग्निफेरा में सृष्टि की भूमिका निभाने वालीं सिमरन कौर का नोबिता से खास कनेक्शन है. दरअसल, सिमरन पिछले 8 साल से नोबिता के लिए आवाज दे रही हैं. वो दिल्ली से हैं. उन्होंने थिएयर भी किया हुआ है. उन्होंने शामक दावर के इंस्टीट्यूट से डांस सीखा है. वो मुंबई में अकेले रहती हैं. उनके घर से सेट की दूरी 45 मिनट की है, जो वो अपनी गाड़ी में पूरा करती हैं. उन्होंने अपना एक दिन सास बहू और बेटियां के साथ बिताया.

Advertisement
Advertisement