राजस्थान में 3 दिन बाद मतदान होना है. इससे पहले रैलियों और सभाओं का दौर जारी है. इस बीच प्रधानमंत्रीन नरेंद्र मोदी ने जयपुर में रैली की. रैली के जरिए PM ने तुष्टीकरण की राजनीति पर चोट की. जयपुर राजस्थान के रण का सबसे बड़ा सियासी अखाड़ा माना जा रहा है. यहां किसका जोर है और किसका शोर? देखें राजतिलक.