चंडीगढ़ में हुई पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग में एक बार फिर कई बड़े फैसले लिए गए. कैबिनेट मीटिंग के बाद वित्तमंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि पंजाब में सरकारी विभाग अब 5 लाख रुपए तक का सामान बिना टेंडर के खरीद सकेंगे. इसके अलावा प्रदेश में रजिस्टर्ड सोसाइटी और ट्रस्टों की भी जांच होगी. और इस जांच में वित्तीय लेन-देन को भी शामिल किया जाएगा.