चंडीगढ़ में हुई सरकार और किसानों की बीच बैठक से. आज किसान संगठनों के नेताओं और केंद्र सरकार के मंत्रियों के बीच तीसरे राउंड की बैठक हुई. लेकिन आज की मीटिंग में भी समाधान नहीं निकला. सरकार और किसानों की बीच सहमति क्यों नहीं बन पा रही है. किन मुद्दों पर पेच फंसा है, ये रिपोर्ट देखिए.