Hanuman Chalisa Politics: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर जबरदस्त सियासत जारी है. सांसद नवनीत राणा के साथ शिवसैनिकों का टकराव हुआ है. मुंबई के खार में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसैनिकों ने प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं. बैरिकेड तोड़कर शिवसैनिक निकले हैं. राणा के घर की घेराबंदी की गयी है जिसके बाद सुबह से ही कार्यकर्ता यहाँ जुटे हुए हैं. शिवसैनिकों ने राणा दंपति को भी सीधी चुनौती दी है. मातुश्री के बाहर पहुंच कर पाठ करे को कहा. देखें देश और दुनिया से जुड़ी 100 बड़ी खबरें.
Hanuman Chalisa Controversy: As the row over Hamunam Chalisa intensifies, Navneet Rana house had been attacked by Shivsena Claimed. Watch this video to know more.