देश के कई हिस्सों में मॉनसूनी आफत जारी है. देहरादून में बादल फटने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है और 13 लोग लापता हैं. चमोली के कुंदरी गांव में भी प्राकृतिक आपदा का कहर दिखा, जहां बागी नदी के बहाव में सात लोग लापता हुए और दो की मौत हो गई. मणिपुर के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ का कहर है, हजारों घर डूबे और फसलें बर्बाद हुईं.