प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर पटना और कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पटना में कांग्रेस दफ्तर पर हुए हमले के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसमें लाठी-डंडे चले और तोड़फोड़ हुई. इस राजनीतिक खींचतान पर राहुल गांधी और अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी.