हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपाया है. हिमाचल के मनाली और कुल्लू में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से भीषण तबाही हुई है, जहाँ तेज बहाव में सड़कें, वाहन, एक रेस्टोरेंट और कई घर बह गए. मनाली-लेह हाईवे बंद है और फोर-लेन सड़क भी कई जगह से टूट गई है. जम्मू-कश्मीर के डोडा में फ्लैश फ्लड से चार लोगों की मौत हो गई और किश्तवाड़ में बादल फटने से नुकसान हुआ.