हफ्तेभर से ज्यादा बीत चुका है लेकिन दिल्ली का पानी संकट सुलझने का नाम नहीं ले रहा. बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर दोषारोपण करने लगे हैं. आज बीजेपी फिर दिल्ली में पानी संकट पर प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी के सांसद, पार्षद, कार्यकर्ता अपने अपन इलाकों में धरना दे रहे हैं. जल बोर्ड का दफ्तर तोड़ दे रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने वाटर पाइपलाइन की निगरानी बढ़ा दी है.