दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार तेज हो गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दिल्ली में चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं. वे किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग में रैलियां करेंगे. बीजेपी ने पूर्वांचल के वोटरों पर विशेष ध्यान दिया है. दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अगले 5 साल में दिल्ली से बेरोजगारी दूर करने का वादा किया है. कांग्रेस ने अपना चुनावी थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. राहुल गांधी की तबीयत खराब होने के कारण उनकी रैली रद्द हो गई है.