मुंबई के होर्डिंग हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. मलबे के नीचे अब भी कई गाड़ियां दबी हैं. घाटकोपर में पेट्रोल पंप की जमीन GRP यानी राजकीय रेलवे पुलिस की थी. जिस जमीन पर होर्डिंग लगा था वो जमीन भी GRP की थी. महकमे के आला अधिकारी भी सवालों के घेरे में आ गए हैं. देखें मुंबई मेट्रो.