19 नवंबर को अहमदाबाद गवाह बनने वाला है क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले का जहां चैंपियन बनने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में खिताबी भिड़ंत है. फाइनल को यादगार बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी है. हालांकि अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट और होटल में कमरों के रेट पांच गुना से भी ज्य़ादा बढ़ चुके हैं. यहां तक कि 1 लाख 20 हजार क्षमता वाले स्टेडियम में टिकटों की भी मारामारी मची हुई है.