scorecardresearch
 
Advertisement

मनोहर पर्रिकर के बेटे को टिकट देने के मूड में नहीं बीजेपी, शिवसेना-AAP ने दिया ऑफर

मनोहर पर्रिकर के बेटे को टिकट देने के मूड में नहीं बीजेपी, शिवसेना-AAP ने दिया ऑफर

गोवा के चुनाव इस बार काफी दिलचस्प बनते जा रहे हैं. कांग्रेस-बीजेपी तो हैं हीं,आम आदमी पार्टी भी इस छोटे से राज्य में खूब एक्टिव होकर प्रचार में उतरी है. टीएमसी भी यहां जमीन तलाश रही है. पर बीजेपी के लिए गोवा में मुसीबत खड़ी हो गई है. ये मुसीबत किसी और ने नहीं, बल्कि पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व सीएम मनोहर पर्रीकर के बेटे ने खड़ी कर दी है. उत्पल पर्रीकर पणजी से लड़ना चाहते हैं पर बीजेपी उन्हें टिकट देने के मूड में नहीं दिख रही. देखें मुंबई मेट्रो.

The son of the late former Defence Minister Manohar Parrikar recently hit out at the BJP over reports that he may not be fielded from Panaji. As soon as the news spread, AAP and Shiv Sena took the opportunity to offer a ticket to Utpal Parrikar.

Advertisement
Advertisement