देखते-देखते नौ दिन बीत गए और बाप्पा की विदाई का वक्त आ गया. गुरुवार की सुबह गणपति अपने घर लौट जाएंगे. भगवान को पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ विदा किया जाएगा- ये कहते हुए कि अगले बरस तू जल्दी आ. अनंत चतुर्दशी पर यानी जिस दिन गणपति की विदाई होती है उस दिन मुंबई के सारे रास्ते समंदर किनारे जाते हैं. लिहाजा पुलिस प्रशासन की ओर सुरक्षा के लिए खास तैयारियां कर ली गई हैं. 7000 सीसीटीवी लगाए गए हैं. देखें मुंबई मेट्रो.
Ganesh Chaturthi will be concluded on Monday with religious zeal, when the idols of Lord Ganesha will be taken for immersion in water. Strict security arrangements have been made in this regard in Mumbai. 7000 CCTV cameras have been installed at highly sensitive areas. Watch Mumbai Metro.