शाहरूख खान अपने बेटे से जेल मिलने जाना, अनन्या पांडे से एनसीबी पूछताछ इन दो बड़ी हाईप्रोफाइल खबरों के बीच एनसीबी से जुड़ी एक और बड़ी खबर हाईलाइट हुई. ये खबर है एनसीबी के जोनल हेड समीर वानखेड़े के बारे में. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को धमकी दी कि साल भर के अंदर उनकी नौकरी चली जाएगी और वो जेल की सलाखों के पीछे होंगे. नवाब मलिक ने वानखेड़े पर फिल्म सितारों से वसूली का बड़ा आरोप लगाया है और पूछा है कि है जब लॉकडाउन में सारे सितारे मालदीव में थे तब वानखेड़े वहां क्या कर रहे थे. और वानखेड़े उस वक्त दुबई क्यों गए थे. नवाब मलिक ने वानखेड़े की दुबई के एक कथित फोटो भी ट्वीट कर दी. जिसे वानखेड़े मुंबई के एक होटेल का बता रहे हैं. वानखेड़े ने कहा है कि अपने ऊपर लगे आरोपों का कानूनी रूप से जवाब देंगे. देखें वीडियो.