मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी के जाने से उनके फैन दुखी हैं. 69 साल की उम्र में बप्पी दा ने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. बप्पी दा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. बप्पी दा ने 80 और 90 के दशक में सुपरहिट गानों की लाइन लगा दी. मिथुन चक्रवर्ती से लेकर टाइगर श्रॉफ उनके संगीत पर थिरके. साल 2020 में फिल्म बागी 3 में भी उन्होंने संगीत दिया था. बप्पी दा अपने संगीत में जितना अपडेट रहते थे उतनी ही तरजीह अपने लुक को भी देते थे. अपनी गोल्ड जूलरी की वजह से वो गोल्ड मैन कहलाने लगे थे. आइए जानते हैं सोना के शौक बप्पी दा को कब, कैसे हुआ और परिवार बप्पी दा की जूलरी को लेकर क्या प्लान कर रहा है. देखें मुंबई मेट्रो.