मशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी अब इस दुनिया में नहीं रहे. बप्पी दा ने 70-80 के दशक में अपने डिस्को म्यूजिक से म्यूजिक इंडस्ट्री की कायापलट कर रख दी थी. अपने गानों की वजह से बप्पी दा को खूब शोहरत मिली. एक दफा तो बप्पी दा ने खुद को 'म्यूजिक इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन' कह दिया था. उनके कपड़े और गहने भी खूब पॉपुलर हुआ करते थे. ऐसे में बप्पी ने यहां तक कह दिया था कि बेयॉन्से, शकीरा और Eminem उनकी तरह कपड़े पहनते हैं. आइए जाने ये दिलचस्प वाकया.
साल 2009 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बप्पी लाहिड़ी ने यह बात कही थी. उनके मुताबिक 'फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन हैं और म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी दा हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन मुझसे 12 साल बड़े हैं.' अपने इस स्टेटमेंट में बप्पी दा ने अप्रत्यक्ष तौर पर खुद को म्यूजिक इंडस्ट्री का अमिताभ बच्चन बताया था.
शकीरा-बेयॉन्से मेरी तरह कपड़े पहनती हैं: बप्पी लाहिड़ी
सोने के गहनों के प्रति बप्पी दा का प्यार जग जाहिर है. जब अंतराष्ट्रीय कलाकारों से मुकाबले पर सवाल पूछा गया तो बप्पी दा ने कहा था- 'कोई मुकाबला ही नहीं है पर कुछ सिंगर्स हैं जो मेरी तरह पहनते हैं. महिलाओं में बेयॉन्से, शकीरा और पुरुषों में 50 Cent, Eminem और Akon हैं.'
सिंगर-कंपोजर का यह कॉन्फिडेंस भरा बयान उनके काम का परिणाम था. इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि हिंदी सिनेमा में जिस तरह केवल एक अमिताभ बच्चन हैं टीक वैसे ही म्यूजिक इंडस्ट्री में वाकई बप्पी लाहिड़ी जैसा दूसरा कोई नहीं है. उनके डिस्को म्यूजिक ने आगे की जेनरेशन के लिए रास्ते खोले.
Bappi Lahiri Hit Hindi Songs: 'डिस्को डांसर' से लेकर 'तम्मा तम्मा' तक, 'डिस्को किंग' के सुपरहिट गाने
बप्पी दा को थी ये बीमारी
69 वर्षीय बप्पी लाहिड़ी ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से ग्रस्त थे. इस गंभीर समस्या के कारण बप्पी दा जुहू स्थित क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में 29 दिनों तक भर्ती रहे थे. 15 फरवरी को ठीक होने पर वे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे. हालांकि डिस्चार्ज होने के बाद बप्पी दा की तबीयत दोबारा बिगड़ गई और उन्हें वापस गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया. रात लगभग 11:45 बजे बप्पी लाहिड़ी ने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली.